चमोली जिले के सुदूर वर्ती पोखनी गांव में सड़क और स्वास्थ्य की सुविधा समुचित ब्यवस्था न होने के कारण एक व्यक्ति के सीने में दर्द उठने पर ग्रामीण उन्हें आठ किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर सड़क तक लाए। यहां से वाहन से उन्हें विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी पहुंचाया गया।
पोखनी गांव के 62 वर्ष के चंद्र सिंह के पेट में दर्द हुआ। गांव तक न सड़क है और न प्रयाप्त स्वास्थ्य सुविधा । जिससे निराश ग्रामीण बीमार को कुर्सी के सहारे आठ किलोमीटर तक पैदल सड़क तक किसी तरह लाये।
गांव से सड़क तक पथरीले रास्ते और टूटे पैदल रास्ते और गदेरों को पार कर ग्रामीण किसी तरह बीमार हुये चंद्र सिंह को सड़क तक लाये ।ग्राम प्रधान संदीप सिंह भंडारी ने कहा गांव तक न सड़क है और ना ही स्वास्थ्य की सुविधा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अवतार सिंह, दिनेश, मुकेश, राकेश, अंकित आैर धीरज का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन से सड़क और अस्पताल सुविधा दिए जाने की मांग उठाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
5 महीने में 9 बार हुई ऐसी घटनाएं
जिले में पिछले 5माह में ऐसी 9 वीं घटना है। जब सड़क और स्वास्थ्य सुविधा न होने से गांवों में पीड़ा जनक बीमार होने पर विवशता होने पर गांव के लोग बीमार लोगों को डंडी कंडी और कुर्सी में बैठाकर सड़क और अस्पताल तक लाये ।