अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम

आज से अधिकमास शुरूहो गया है। अधिकमास में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। इस महीने कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। लेकिन अधिकमास में खरीददारी करने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्रह प्रवेश, मुंडन, सगाई, विवाह आदि कार्य करना वर्जित है। इसके अलावा इस महीने को पुरुषोत्तम के नाम से भी जानते हैं। अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 ऐसे योग बन रहे हैं जो बहुत ही उत्तम योग हैं।


पाँच कार्ये आपको देंगे शुभफल 


 ज्योतिषियों के अनुसार अक्टबूर में अधिकमास में ये सभी योग आपको सफलता दिला सकते हैं। आपको बता दें कि सितंबर की 26 तारीख को छोड़कर अक्टूबर की 1, 4, 6, 7, 9, 11, 17 को सवार्थ सिद्धि योग रहेगा। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग बेहद शुभ योग माना जाता है। यह नक्षत्र, तिथि और वार के संयोग से बनता है।












कहते हैं कि यह शुभ योग मनचाहा वरदान और तरक्की दिलाता है। इस संयोग में कहा जाता है कि जो भी शुभ कार्य शुरू होता है तो वो दोबारा भी होता है। इसलिए इस योग में आप जो खरीदेंगे और भी लाएंगे।   19 एवं 27 सितंबर को द्विपुष्कर योग है। अक्टूबर में ही अमृतसिद्धि योग पड़ रहा है। इस योग में किए गए कार्य का फल अमृत होता है।  अधिक मास में दो दिन पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है। 10 अक्टूबर को रवि पुष्य और 11 अक्टूबर को सोम पुष्य नक्षत्र रहेगा।














  •  




Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image