लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में संकल्प प्रकाश के स्वयंसेवक निरंतर 22 मार्च से शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं|करोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है ऐसे में संस्थान द्वारा गरीब बेसहारा जरूरतमंद लोगों को अब तक दो लाख से अधिक भोजन के पैकेट एवं 1050 कच्चे राशन की किट अथवा घर के बनाए हुए 2,000 से अधिक मास्क 450 से अधिक सैनिटाइजर का वितरण कर चुके हैं करोना वायरस के चलते पूरे भारत में लोक डाउन किया गया है। साथ ही लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया और लोगों से अपील की कि अपने घरों में ही रहें एवं बेवजह बाहर ना निकले संकल्प प्रकाश की टीम का कहना है कि यह कार्य 17 मई तक निरंतर चलता रहेगा हमारे स्वयंसेवक पूरी सुरक्षा ग्लव्स मास्क अथवा उचित दूरी का पालन करते हुए पूर्ण निष्ठा भाव से सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
आसहायों की रीढ़ की हड्डी बना संकल्प प्रकाश