आज दिनांक 01 03 2020 को स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट की एक बैठक भूपतवाला के आर जे क्लासेस में आहूत की गई बैठक में ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को गति देने व ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई । बैठक में बहुमत से निर्णय लिया गया की सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य यश लालवानी को ट्रस्ट का नया सह सचिव नियुक्त किया जाए साथ ही सचिव पद में परिवर्तन करते हुए गौतम खट्टर के स्थान पर राजा बाबू तोमर को ट्रस्ट का सचिव बनाया जाए पूर्व में सचिव का पद संभाल रहे गौतम खट्टर व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद को मार्गदर्शक मंडल में स्थान दिया गया है। इसी के साथ बैठक में नवीन पदाधिकारियों ने ट्रस्ट व जनहित के कार्यों को गति देने की बात कहते हुए भूपतवाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 43 व 44 में साप्ताहिक योगाभ्यास शिविर लगाने पर सहमति दी गई। संतुक्त सचिव यश लालवानी व मनोज निषाद ने कहा कि यदि विद्यार्थियों को शुरू से ही योगाभ्यास करवाया जाए तो निश्चित रूप से आने वाला समाज का भविष्य स्वस्थ व निरोगी बनेगा। आरजे क्लासेस के संस्थापक व सचिव राजा बाबू तोमर ने बताया की पिछले वर्षों की अपेक्षा ट्रस्ट ने इस वर्ष अधिक जनहित कार्य किए हैं व इसे और आगे विस्तृत करने की आवश्यकता है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अमित सैनी व उपाध्यक्ष आदित्य सिंह राणा ने बताया कि ट्रस्ट के कार्यों को देखते हुए आज उत्तरी हरिद्वार का हर वर्ग हमसे जुड़ रहा है उन्होंने इसका पूरा श्रेय ट्रस्ट के सभी स्वयंसेवकों की जनहित के प्रति रूचि कार विचारधारा को जाता है, जिसे संस्था से जुड़े पत्रकार वर्ग अधिवक्ता वर्ग सामाजिक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों व अनुभवी सामाजिक लोगों द्वारा बल व गति दी गई है। बैठक के दौरान ट्रस्ट के संरक्षक दीपक बोहरा व युगल किशोर पाठक ने नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक कार्यों को बढ़ाने व अपना कार्यक्षेत्र बढ़ाने की अपेक्षा रखी है बैठक के दौरान शिव कुमार, इंद्रेश सैनी, ललित सैनी, गोविंद, आशुतोष बिष्ट, राजा, मयंक, कपिल, नितिन अरोड़ा, आदित्य, आकाश, अमित, दीपक, विक्की पाल, हिमांशु वर्मा, अमित शर्मा, सुन्नी, सोनू असवाल, नेहा मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
प्राथमिक विद्यालयों में देंगे योग का ज्ञान