व्यापारी नेता के पैसे हड़पने वाली महिला गिरफ्तार

व्यापारी नेता से लाखों रुपये हड़पने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला के बेटे की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि वर्ष 2015 में व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने महिला और उसके बेटे को ब्याज पर 25 लाख रुपये दिए थे। जानकारी के अनुसार संजीव नैय्यर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री एवं अमृतसरी ढाबा के मालिक है। संजीव नैय्यर ने शनिवार को शिकायत देकर बताया कि उसकी मित्रता न्यू सेठी फर्नीचर्स रेलवे स्टेशन ज्वालापुर रोड के स्वामी मनोज सेठी से थी। आरोप है कि 30 मार्च 2015 को उसने बाजार से ब्याज पर दस लाख रुपए की रकम लेकर मनोज सेठी की पत्नी पिंकी सेठी एवं बेटे दीपक सेठी को दी थी। बाद में 4 मई को दोनों मां बेटे ने अपनी मजबूरी बता कर व्यापारी नेता नैय्यर से 15 लाख रुपये और उधार मांगे। आशुतोष शर्मा और मिंटू पंजवानी के सामने 15 लाख रुपये नैय्यर ने दे दिए। मां-बेटे ने 24 जून 2015 को रुपये लौटाने की बात कही थी। इस दिन मां बेटे ने उसे सात लाख रुपए ही वापस लौटाए थे और बाकी रकम ब्याज के साथ दिसंबर में लौटाने का आश्वासन दिया। इस बीच महिला ने एक सोने का लॉकेट भी व्यापारी नेता को दिया। आरोप है कि महिला ने पांच चेक दिए और चेक पर आपत्ति भी लगा दी। व्यापारी नेता ने रकम वापस मांगी तो मां-बेटे ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी सेठी निवासी शिवलोक रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फरार बेटे की तलाश की जा रही है। कई लोग और पहुंचेमहिला से पैसे लेने के लिए व्यापारी नेता की शिकायत के बाद कई और लोग कोतवाली नगर पहुंचे और पुलिस से अपने अपने पैसे वापस दिलाने की मांग करने लगे। करीब पांच से आठ लोग कोतवाली पहुंचे।



Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image