उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन की खुदाई के दौरान सीवर लाइन फट गई। भारी मात्रा में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि पूरी रात सीवर का पूरा पानी गंगा में गिरता रहा। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। विभाग और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जल्द समस्या दूर न होने पर लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। भीमगोड़ा बैरियर और काली मंदिर के बीच में शुक्रवार की रात को जेसीबी मशीन से गैस पाइप लाइन की खुदाई की जा रही थी। इसी बीच जेसीबी का पंजा लगने से मुख्य सीवर लाइन फट गई। जिससे प्रेशर के साथ भारी मात्रा में सीवर का पानी सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में जा घुसा।
करीब डेढ़ फुट पानी लोगों के घरों में भर गया। लोगों ने पूरी रात ठंड में घाट पर सोकर बिताई। लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद भी संबंधित विभाग ने मौके पर सप्लाई बंद नहीं की। जिससे पूरी रात सीवर का गंदा पानी बहकर गंगा में गिरता रहा और लोगों के घरों में भी भर गया। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर मौके पर जमकर हंगामा काटा। काम करवा रहे ठेकेदार को मौके से खदेड़ दिया। सूचना पर गंगा अनुरक्षण इकाई और जल निगम के अवर अभियंता पहुंचे। उन्होंने तत्काल मरम्मत के लिए काम शुरू करवा दिया। लोगों ने अधिकारियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। हंगामा करने वालों में लक्ष्मी गिरि, सविता चौहान, डोली चौहान, नीलू, शोभा गिरि, मन्नू चौहान, शकुंतला, रजत चौहान, रवि कुमार, हरीश चंद, मोनू, सोनू, शिवम, पवन कुमार, बंटी, सन्नी, निखिल आदि शामिल रहे।