भारतीय जागरूकता समिति के द्वारा पुलिस प्रशासन एवं आरटीओ हरिद्वार और जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सौजन्य से जिले भर के स्कूलों के साथ नशे, ट्रैफिक ला और महिला सुरक्षा संबंधित कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब 2000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के तहत ज्वालापुर इंटर कॉलेज, 40पीएसी ग्राउंड एवं डीपीएस दौलतपुर केंद्र बनाए गए थे। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में शुभारंभ मेला अधिकारी हरबीर सिंह एवं एआरटीओ हरिद्वार सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। हरबीर सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपने शुरुआती दौर पर कला एवं निबंध के द्वारा नशे और ट्रैफिक ला और महिला सुरक्षा संबंधित कानूनों को समझेंगे। इस प्रयास द्वारा समाज में निश्चित रूप से जागरुकता आएगी। 40 पीएससी पर प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती द्वारा किया गया। डीपीएस दौलतपुर में प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल एवं डीपीएस के प्रबंधक विकास गोयल द्वारा किया गया। सेमवाल ने कहा वाकई यह एक अनुठा प्रयास है। प्रतियोगिता का समापन एसएसपी सेन्थिल अवुदई एवं जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव शिवानी पसबस बोला द्वारा किया गया। एसएसपी बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकलाओं को देखकर काफी खुश हुए और बोले इन चित्रों को देखकर वाकई इस तरह महसूस होता है कि बच्चों में काफी जागरूकता आई है। शिवानी पसबोला ने कहा आज के युग में हर बच्चे को हर कानून की जानकारी होना जरूरी है ताकि वह समय रहते उसका सभी उपयोग कर सकें। समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और बताया इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे ट्रैफिक एवं महिला सुरक्षा जैसे संबंधित नियमों को अवगत कराना है। प्रतियोगिता में ट्रेफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार सीपीयू इंचार्ज दिनेश पंवार, नितिन गौतम, आशु चौधरी, विजेंद्र पालीवाल, विनायक गौड़, पीके श्रीवास्तव, मोहित भारद्वाज, योगी रजनी विनीत कुमार, विपुल कुमार, यश लालवानी, मोहित चौधरी, हिमांशु चोपड़ा, संदीप खन्ना, अंजली महेश्वरी, शिवानी विनायक, स्वाति मंगलम आदि शामिल रहे।
स्कूलों में आयोजित कीं प्रतियोगिताएं