राशन नहीं देने पर डीलर का लाइसेंस सस्पेंड

 हरिद्वार: उपभोक्ताओं को सरकारी राशन नहीं बांटने पर राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम की संस्तुति से डीएम ने यह कार्रवाई की है। वहीं, एक अन्य राशन डीलर पर भी जल्द गाज गिरने वाली है।


लक्सर तहसील क्षेत्र के रायसी गांव के राशन डीलर कुलदीप की शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम पूरण सिंह राणा से की थी। आरोप लगाया था कि राशन डीलर उपभोक्ताओं को राशन देने की बजाय कालाबाजारी कर रहा है। लक्सर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक बिदु नेगी ने गांव में जाकर राशन डीलर की जांच की थी। इसमें गांव के कुछ लोगों ने राशन डीलर पर सरकारी सस्ता राशन नहीं देने की बात कही थी। इसके अलावा भी जांच में कई अनियमितताएं पाई गई थीं। इस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीलर का लाइसेंस सस्पेंड करने की संस्तुति जिला पूर्ति अधिकारी और डीएम से की थी। संस्तुति रिपोर्ट पर डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि एक अन्य राशन डीलर की दुकान में भी गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस सस्पेंड करने की संस्तुति डीएम से की गई है। जिससे जल्द ही राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड हो जाएगा।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image