हरिद्वार: देश के युवाओं को मोबाइल फोन के नशे से बचाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रेस क्लब में आजाद हिद संगठन का गठन किया गया। संगठन का लक्ष्य देश के प्रति नागरिक को संगठन से जोड़ने और पर्यावरण को बचाने का रखा गया है।
संगठन के संरक्षक नजीबाबाद निवासी शिवनाथ शुक्ला ने कहा कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं और अक्सर वह देखते हैं कि युवा दिनभर मोबाइल फोन में लगे रहते हैं। इस पर उन्होंने युवाओं को मोबाइल की लत से बचाने की ठानी और आज आजाद हिद संगठन का गठन किया है। बताया कि संगठन से युवाओं को जोड़ने के लिए स्कूल कॉलेजों में अभियान चलाकर सदस्यता दिलाई जाएगी। पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान चलाए जाएगा। इससे न केवल पर्यावरण बल्कि देश के युवाओं को भी बचाया जा सकता है। कहा कि संगठन सक्रिय होकर पूरे देश में शिविरों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी से संगठन से जुड़ने की अपील की। प्रेस वार्ता में शुभम शर्मा भी शामिल रहे।