मीटर रीडर ने निगम को लगाया लाखों रुपये का चूना, सेवा समाप्त

रुड़की, दिल्ली रोड स्थित चार व्यावसायिक मीटर में गड़बड़ी करने के मामले में एक मीटर रीडर की सेवा समाप्त कर दी। ऊर्जा निगम के  डीजीएम ने संबंधित कंपनी पर एक लाख का जुर्माना लगाते हुए मीटर रीडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।


24 जनवरी को ऊर्जा निगम रुड़की मंडल के उप महाप्रबंधक शेखर चंद्र त्रिपाठी ने दिल्ली रोड स्थित कई व्यवसायिक मीटर को चेक किया था। उन्होंने पाया कि एक संस्थान के मीटर का डिस्पले खराब हैं, लेकिन उसकी नियमित रूप से रीडिंग भरी जा रही है।


इसके अलावा एक मीटर खराब पड़ा है, लेकिन उसको सही दर्शाकर रीडिंग भेजी जा रही है। एक मीटर सही होने के बावजूद उसे खराब दर्शाया। डीजीएम ने मामले की छानबीन की तो एक माह में ही निगम को एक लाख तीस हजार रुपये का चूना लगने की बात सामने आई।


इस मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद डीजीएम ने मीटर रीडर सुल्तान की सेवाएं समाप्त कर दी है। साथ ही जिस कंपनी के माध्यम से वह निगम में सेवा दे रहा था, उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। यदि कंपनी मुकदमा दर्ज नहीं कराती हैं तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 



Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image