लक्ष्य से चूका जल संस्थान, अब तेज करना होगा अभियान

रुड़की: जनवरी में दिए गए बकाया वसूली के लक्ष्य से जल संस्थान चूक गया है। उच्चाधिकारियों की ओर से जनवरी में एक करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया था। जबकि, विभाग की ओर से लगभग 52 लाख रुपये की ही बकाया वसूली की जा सकी है। ऐसे में अब विभाग को अभियान में तेजी लाने की जरूरत है। जागरण संवाददाता, रुड़की: जनवरी में दिए गए बकाया वसूली के लक्ष्य से जल संस्थान चूक गया है। उच्चाधिकारियों की ओर से जनवरी में एक करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया था। जबकि, विभाग की ओर से लगभग 52 लाख रुपये की ही बकाया वसूली की जा सकी है। ऐसे में अब विभाग को अभियान में तेजी लाने की जरूरत है।


बकाया वसूली अभियान को लेकर जल संस्थान के उच्चाधिकारियों की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जनवरी में पेयजल के बकायेदारों से एक करोड़ रुपये की बकाया वसूली करने का लक्ष्य दिया गया था। इस कार्य में विभाग ने 30 से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया हुआ है। ये सभी कर्मचारी बकायेदारों के घर-घर जाकर बकाया वसूली कर रहे हैं। साथ ही बकाया चुकाने में आनाकानी करने वाले बकायेदारों को नोटिस दिया जा रहा है। इसके बावजूद जनवरी में बकाया वसूली के लक्ष्य से विभाग चूक गया है। 31 जनवरी तक विभाग करीब 52 लाख रुपये की ही वसूली कर सका है। ऐसे में विभाग को अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है ताकि 31 मार्च तक कुल सात करोड़ रुपये के बकाया वसूली के लक्ष्य तक विभाग पहुंच सके। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल के अनुसार जनवरी में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बकाया वसूली नहीं हो सकी। आगे अभियान में और तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image