हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में कुंभ मेला ड्यूटी का छठा प्रशिक्षण सत्र शुरू हुआ। प्रशिक्षण सत्र में 142 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैं। छठे कोर्स का शुभारंभ करते हुए संत स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रद्धालुओं से विनम्रता से पेश आना बेहद आवश्यक है। देश विदेश से श्रद्धालु यहां कुंभ मेले में भाग लेने पहुंचेंगे। ऐसे में वे देश प्रदेश की बेहतर छवि लेकर साथ लौटेंगे, इसलिए हर पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार से पेश आए। इस दौरान उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, सीओ कुंभ प्रकाश देवली, एसआई नवल गुप्ता, एसआई नवीन डंगवाल, एसआई प्रवीण सिंह मौजूद रहे।
कुंभ से देश विदेश में बनेगी उत्तराखंड पुलिस की छवि