हरिद्वार। हमारे संवाददाताउत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि की कुलसचिव के आश्वासन पर कर्मचारियों ने 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया। कुलसचिव ने कर्मचारियों को जल्द डीडीओ कोड बहाल करने का भरोसा दिलाया है। आगामी सीसीआईएम विजिट के चलते कुलसचिव ने कर्मचारियों से आंदोलन को टालने की अपील की थी। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि की कुलसचिव बीते 58 दिनों से आंदोलत कर्मचारियों से मिलने शुक्रवार को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचीं। कुलसचिव प्रो. माधवी भट्टाचार्य ने कर्मचारियों को बताया कि डीडीओ बहाली की कार्रवाई पूरी कर दी गई है। अगले 15 दिनों में डीडीओ कोड बहाल हो जाएगा। कहा कि इसके बाद कर्मचारियों को कोषागार के माध्यम से ही वेतन और अन्य देयकों का भुगतान होगा। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह ने बताया कि कुलसचिव के आश्वासन पर 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित किया गया है। कुलसचिव से वार्ता के दौरान समिति के संयोजक समीर पांडे, ऋषिकुल शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह और मंत्री जयनारायण सिंह मौजूद रहे।
कुलसचिव के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित