हेल्पलाइन में हुए विवाद में मंत्री से मिलने पहुंचे परिजन

महिला हेल्पलाइन में हुए दंपति के बीच झगड़े के बाद निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजनों ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात की। मंत्री ने एसएसपी से बात कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। शनिवार को महिला हेल्प लाइन में ससुराल और मायके पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों दंपति समेत कई लोग घायल हुए थे। सिडकुल निवासी आयुषी ने शिकायत में बताया था कि वर्ष 2016 में उसका विवाह कच्ची सड़क, इंद्रा नगर, मुजफ्फरनगर निवासी दीपक अग्रवाल से हुआ। शादी के बाद दोनों में विवाद हो गया था और दोनों की हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग चल रही थी। आरोप है कि शनिवार को दोनों पक्षों के बीच ज्वालापुर में विवाद हुआ और विवाद में पत्नी आयुषी और पति दीपक दोनों घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से पुलिस ने पति दीपक अग्रवाल, हिमांशु, पंकज गोयल, अक्षय मित्तल और नरोत्तम दास और दूसरे पक्ष के आयुषी, उसके भाई शांतनु उर्फ सुशांत, राजेंद्र सिंघल, अलका, अतुल, पंकज वर्मा निवासीगण हरिद्वार समेत दो अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को परिजनों ने उड़ान कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मिलकर खन्ना नगर स्थित कार्यालय पर मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात की। मंत्री ने एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही जांच को ज्वालापुर कोतवाली से ट्रांसफर करने को आश्वस्त किया है।



Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image