हरिद्वार में यमराज की चेतावनी पर राहगीरों ने पहने हेलमेट

हरिद्वार। धर्मनगरी में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए खुद यमराज को सड़क पर उतरना पड़ा। यमराज ने लोगों को हादसों की चेतावनी देते हुए हेलमेट पहनने की अपील की। भगवान हनुमान ने भी राहगीरों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। यह किसी धार्मिक फिल्म या टीवी सीरियल का सीन नहीं, बल्कि हरकी पैड़ी पुलिस चौकी की अनूठी पहल है। भगवान हनुमान व यमराज की वेशभूषा में  पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।


पुलिस ने पिछले दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान राहगीरों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की थी। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी व उनकी टीम ने को जागरूक करने का अनूठा तरीका निकाला।


भगवान हनुमान व यमराज की वेशभूषा में  कलाकारों को साथ लेकर राहगीरों को रोक-रोककर हेलमेट पहनने, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन पर तीन लोग न बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की। यमराज ने लोगों से वादा भी लिया कि अब यातायात नियम नहीं तोड़ेंगे। नियम तोड़ने पर अपने साथ ले जाने का डर भी दिखाया।


सड़क पर पुलिस के साथ भगवान हनुमान व यमराज को देख राहगीर चौंक गए। पुलिस का उद्देश्य पता चलने पर लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि लोग महापुरुषों और धार्मिक पात्रों की बात पर ज्यादा विश्वास करते हैं। इसलिए यह तरीका निकाला गया है।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image