हरिद्वार, लक्सर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मामी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली के सुल्तानपुर चौकी के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि एक जनवरी को वह घर पर अकेली थी। उसका पति कहीं बाहर गया था। इसी दौरान उसका भांजा आरोपित सलीम वहां आया तथा उसके साथ जबरदस्ती की।
महिला का आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ की तथा गलत नीयत से उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसने विरोध किया तथा किसी प्रकार उससे खुद को छुड़ाकर वहां से निकली। निकट ही अपने मायके पहुंचकर उसने घटना की जानकारी स्वजनों को दी।
आरोप है कि उसने इसकी शिकायत पुलिस को की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।