रुड़की: सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा वैसे तो 15 फरवरी से ही शुरू हो गई थी, लेकिन गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा से मुख्य विषयों की परीक्षा की शुरुआत हुई। जिसे देकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्र-छात्राओं के अनुसार प्रश्न पत्र बेहद आसान था। जिसे उन्होंने निर्धारित समय से पहले ही हल कर दिया। परीक्षा के लिए शहर में कुल 12 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा शुरु होने से आधा घंटा पहले ही सेटर के बाहर छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। इस दौरान परीक्षा के पूर्व छात्र-छात्राओं में पेपर कैसा होगा, क्या-क्या आएगा, पेपर मुश्किल तो नहीं होगा जैसे सवालों की आवाजें गूंजती सुनाई दी। जबकि कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा से पूर्व चिंतित दिखे। छात्रा दिव्या शर्मा ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा था। कोई भी प्रश्न सलेबस से बाहर नहीं था। प्रश्न पत्र के सभी सेक्शन आसान थे। अन्य पेपर भी यदि ऐसे ही आएं तो बहुत अच्छा होगा।
आसान पेपर देख खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे