छह महीनों से फरार चल रहे इनामी अपराधी को रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। बता दें कि आरोपी के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में चोरी और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक अरबाज उर्फ शेखू पुत्र मो. शफीक निवासी मोहल्ला लूकमानपुर कीरतपुर बिजनौर यूपी ने बीते करीब सात माह पहले शिवालिक नगर में दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अरबाज के दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी अरबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। शनिवार को चेकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस के दरोगा महराजुद्दीन ने बैरियर नंबर छह के पास चेकिंग में आरोपी अरबाज को पकड़ लिया। आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। बीते कुछ माह पहले आरोपी के खिलाफ रानीपुर पुलिस ने गैंगस्टर कार्रवाई की थी। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।