उद्योगपति के घर हुई लूट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रुड़की: रामनगर के यादवपुरी निवासी उद्योगपति के घर में घुसकर हथियारों के बल पर की गई लूटपाट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई तिजोरी और उसमें रखे गए गहने भी बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा लूट में प्रयुक्त मारुति इको वैन और तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल एक बदमाश अय्यूब 1993 में मेरठ में हुए सांप्रदायिक दंगों में पीएसी की टुकड़ी पर बम फेंकने में जेल भी जा चुका है। एक बम पांव पर गिर जाने के कारण वह खुद भी घायल हो गया था। एक साथी अभी भी फरार है।


गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम रामनगर के यादवपुरी निवासी उद्योगपति मदन मोहन के घर में घुसकर चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर जमकर लूटपाट की थी। बदमाश अन्य कीमती सामान के साथ-साथ घर में रखी तिजोरी ही उठाकर ले गए थे। बदमाशों की तलाश में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और सीआइयू की पांच टीम बनाने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए थे। पीड़ित परिवार की मदद से बदमाशों के स्केच तैयार कराए गए। बाद में पता चला था कि लूट में मारुति इको वैन का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद करीब 30 मारुति इको वैन का सत्यापन किया गया। इस बीच पुलिस को एक मारुति इको कार पर संदेह पर हुआ, इसके बाद बदमाशों को चिह्नित किया जा सका। घटना में शामिल चार बदमाशों को रहीमपुर फाटक पनियाला रोड के समीप से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों में रईस अहमद निवासी ग्राम विशोखर, मोदीनगर(गाजियाबाद), अय्यूब निवासी गोलाकुआं, इस्लामाबाद, थाना-लिसाड़ी गेट(मेरठ), अजरुद्दीन उर्फ चुन्नू निवासी कांचवाला पुल, अहमदनगर, थाना-लिसाड़ी गेट(मेरठ) और अनीस अहमद निवासी विशोखर, थाना मोदीनगर (गाजियाबाद) है। एक साथी सलीम सैफी निवासी जाकिर कॉलोनी, थाना-लिसाड़ी गेट, मेरठ फरार है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह का सरगाना रईस अहमद है। उसके विरुद्ध मेरठ एवं मुजफ्फरनगर जिले में 10 मुकदमे दर्ज हैं। घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को आइजी ने 5000, एसएसपी ने ढाई हजार और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से 21 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। इस मौके पर एसपी देहात एसके सिंह, सीओ मंगलौर डीएस रावत, इंस्पेक्टर राजेश साह, सीआइयू प्रभारी रविद्र कुमार, एसआइ नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image