झाड़-फूंक से इलाज के नाम पर किया शारीरिक शोषण

संवाददाता, हरिद्वार: झाड़-फूंक से इलाज के नाम पर युवती के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। युवती के परिवार से चार लाख रुपये की ठगी भी की गई। मामले में कोर्ट ने ज्वालापुर कोतवाल को महिला समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।


ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने अपने अधिवक्ता दिनेश वर्मा के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। एक परिचित ने उनके पिता को झाड़-फूंक वाले से इलाज कराने की सलाह दी। इस पर उसके पिता ने धनपुरा निवासी फारुक से संपर्क किया। आरोप है कि फारुक ने युवती पर शैतानी साया बताते हुए झाड़-फूंक से इलाज के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। लेकिन, स्वास्थ्य ठीक होने के बजाय युवती गुमसुम रहने लगी। काफी पूछने पर युवती ने मां को शारीरिक शोषण के बारे में बताया। इसके बाद युवती के परिवार ने फारुक से मिलकर आपत्ति जताई और पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे नहीं लौटाए। युवती का आरोप है कि फारुक और उसके परिवार ने ज्वालापुर में उनके घर आकर मारपीट की और अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कंचन चौधरी ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को आरोपित फारुक, आलम, नूर अली, अलीहसन और रोजीना निवासीगण धनपुरा पथरी हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image