संवाददाता, रुडकी: रामनगर स्थित एक होटल में सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 22 हजार की नकदी, लैपटॉप और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों में शामिल एक आरोपित पहले देहरादून में क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौक के पास स्थित कैसलव्यू होटल के एक कमरे में कुछ लोग सट्टा लगा रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना पर देर रात को छापा मारा। पुलिस ने होटल के एक कमरे में सट्टा लगा रहे तीन लोगों को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस को 22 हजार रुपये की नकदी, एक लैपटॉप, चार मोबाइल मिले। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम नवीन कुमार निवासी रामनगर, गंगनहर कोतवाली, गुरप्रीत निवासी आवास विकास कॉलोनी, निशांत निवासी सुखपुरा थाना जनकपुरी, सहारनपुर, उप्र बताया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित गुरप्रीत वर्ष 2018 में देहरादून में क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए पटेलनगर पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस पकड़े गए सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।