हरिद्वार की युवती से पानीपत में ससुर और पूर्व सरपंच ने किया दुष्कर्म

हरिद्वार। हरिद्वार की एक युवती की हरियाणा में जबरन शादी करा दी गई। इसके बाद पति के अलावा ससुर व एक पूर्व सरपंच ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पानीपत में जीरो एफआइआर में मामला दर्ज कर हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया।


हरिद्वार कोतवाली की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामला युवती की खरीद फरोख्त से भी जुड़ा हो सकता है। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार की एक युवती को उसकी रिश्ते की बहन ने अपनी परिचित महिला से मिलवाया था। महिला ने उसकी शादी फौज में तैनात युवक से कराने का भरोसा दिलाया।


इसके लिए युवती को पानीपत बुलाकर महिला ने एक युवक से उसकी मुलाकात कराई। युवती ने युवक को नापसंद कर दिया था। आरोप है कि युवक व उसके साथ आए लोग युवती को बहला फुसलाकर अपने गांव ले गए। जहां गांव ढाणी जाट रिवासा भिवानी में जबरन उसकी शादी नापसंद किए गए संदीप से करा दी गई।


आरोप है कि शादी के बाद संदीप के अलावा उसके पिता अमरचंद व पूर्व सरपंच विजयपाल ने दुष्कर्म किया। युवती ने कई बार उनके चंगुल से निकलने का प्रयास किया, पर उसे डरा धमका कर बंधक बनाकर रखा गया। एक दिन युवती जैसे-तैसे निकलकर पुलिस के पास पहुंच गई।


पानीपत की गोहाना कोतवाली में युवती की तहरीर पर जीरो एफआइआर दर्ज कर ली गई। हरियाणा पुलिस ने मामला उत्तराखंड का बताकर हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है। युवती की रिश्ते की बहन से पूछताछ कर उसकी भूमिका की जांच भी की जाएगी। मामला खरीद फरोख्त का तो नहीं है, इस एंगल से भी पड़ताल की जा रही है।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image