हरिद्वार: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर में शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमिता विकास संस्थान ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया। हरिद्वार: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर में शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमिता विकास संस्थान ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया। मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा ऐसे ज्ञानोपयोगी कार्यक्रम से छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है।
मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद छात्र-छात्राओं को लघु उद्योगों के संबंध में जानकारी के साथ ही उद्यमिता की भावना का विकास करना है। संस्थान के सहायक निदेशक पुष्कर व अमित मोहन ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का शिक्षण संस्थानों में आयोजन कर सभी को जागरुक किया जा रहा है। संचालन कर रही प्रधानाचार्य पूनम राणा ने बताया प्रतियोगिता में जिले के 65 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बताया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को नकद राशि और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान अंजलि रावत, सुषमा दास, अनुराधा, अंजना, योगिता नेगी, अनिता चौधरी, नरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कालेज में विज्ञान वर्ग की 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं को भौतिक विज्ञान पढ़ाया। छात्राओं से विषय पर संवाद कर गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने, प्रश्नपत्रों को पढ़ने के बाद ही सवालों के जवाब देने, पढ़ाई को रूचिकर बनाने के तरीकों के टिप्स देकर परीक्षा के दौरान तनाव दूर करने की जानकारी दी। कहा मेहनत व लगन से ²ढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने से ही सफलता हासिल होती है। सीईओ के बताए टिप्स से छात्राओं को सकून मिला। पढ़ाई के दौरान कक्षा में प्रधानाचार्य पूनम राणा, विज्ञान शिक्षिका अनु सिंह, अंजना लखारिया, श्वेता, प्राची बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।