राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2020 का परिणाम हुआ घोषित। भूपतवाला में RJ CLASSES के साथ मिलकर स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट ने युवा दिवस पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया।परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान पर आशुतोष तिवारी ने कब्जा करते हुए दूसरे ओर तुसरे नंबर पर शुभम चौबे ओर नैन्सीभट्ट ने अपने स्थान घेरें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिपुर भाग 2 के क्षेत्रीय पंचायत सदस्य विजय शर्मा, युवा समाजसेवी शुभम भाटी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नेहा मिश्रा, सहित उपाध्यक्ष आदित्य सिंह राणा उपस्थित रहे। RJ क्लासेज के संचालक ओर संस्था सह सचिव राजा बाबू तोमर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों में ज्ञान का संचार करने के उद्देश्य से किया गया है। RJ क्लासेज ने बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए उपहार दिए।कार्यक्रम संयोजक प्रभारी ओर कोषाध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 1100 का नकद उपहार द्वितीय स्थान वाले को 551 व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 251 ₹ के नकद पुरस्कार दिया गया है। अतिथियों ने अपने पूर्ण समर्थन संस्था को देने की बात कहते हुए बताया कि संस्था वास्तव में स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर अग्रसर है, व समाजहित में कार्य कर रही संस्था को लोगो का भी समर्थन मिलना चाहिए। प्रतियोगिता में लगभग 30 बच्चों ने प्रतिभाग कर ज्ञान वृद्धि की ।
आशुतोष पहले शुभम दूसरे सहित नैंसी ने तीसरे स्थान पर मारी बाजी