सूत्र, लक्सर : मंगलौर में स्लाटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने के विरोध में संतों ने लक्सर में अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को चार संत लक्सर हरिद्वार मार्ग पर अनशन पर बैठे। संतों ने स्लाटर हाउस की स्वीकृति को निरस्त करने की मांग की।मंगलौर में स्लाटर हाउस के खिलाफ लक्सर विधायक संजय गुप्ता मुहिम चला रहे हैं। विधायक समर्थकों की ओर से जहां गांवों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं विधायक ने संतों से भी स्लाटर हाउस के खिलाफ मुहिम में समर्थन मांगा था। इसी को लेकर संतों ने स्लाटर हाउस के विरोध में तीन दिसंबर से अनशन पर बैठने का एलान किया था। मंगलवार को पथरेश्वर महादेव मंदिर के संत अखिल गिरी, दुर्गागढ़ शिवमंदिर के संत नरेश बर्फानी, रुद्र मंदिर के नागा बाबा फूल गिरी और कामधेनु गो आश्रम कबूलपुर रायघटी के संस्थापक विचारनंद महाराज ने लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर ट्रक यूनियन परिसर में अनशन दिया। उन्होंने कहा कि स्लाटर हाउस की अनुमति दिया जाना गलत है। उन्होंने कहा कि जब तक स्लाटर हाउस की अनुमति को निरस्त नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। संतों ने सरकार व प्रशासन से स्लाटर हाउस की अनुमति को तत्काल निरस्त कर स्लाटर हाउस का निर्माण बंद कराने की मांग की है।