हरिद्वार, मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने मांग की है कि केंद्र सरकार कुंभ क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करे। उन्होंने कहा है कि इसके बाद ही गंगा और कुंभ क्षेत्र को खनन माफिया से बचाया जा सकता है। मातृसदन आश्रम में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से स्पष्ट आदेश हैं कि गंगा और उसकी सहायक नदियों में किसी तरह का खनन नहीं किया जाएगा। लेकिन हरिद्वार से सटे लालढांग क्षेत्र में गंगा की सहायक नदियों में वन विकास निगम की ओर से खनन का काम शुरू करा दिया गया है। इससे साफ है कि गंगा और कुंभ क्षेत्र की प्रदेश सरकार को जरा भी चिंता नहीं है। स्वामी शिवानंद सरस्वती का कहना है कि वह इस बारे में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने गंगा और सहायक नदियों में खनन पर रोक नहीं लगाई तो मातृसदन की ओर से अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
स्वामी शिवानंद बोले, कुंभ क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करे केंद्र