हरिद्वार: धर्मनगरी में भीख मांगने वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की पहल पर चलाए गए ऑपरेशन मुक्ति अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया। दो महीने तक चले अभियान के दौरान पुलिस ने भीख मांगने वाले बच्चों को चिन्हित किया और सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर स्कूल कॉलेज, रामलीला में लोगों को बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूक किया। अभियान में चिन्हित किए गए कुल 274 बच्चों की काउंसिलिंग कर स्कूल में दाखिला कराया
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की पहल पर एक सितंबर को ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई थी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सीओ सिटी अभय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया था। जबकि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पूरे अभियान की मॉनीटरिग की। शुक्रवार को ऑपरेशन मुक्ति समापन के अवसर पर भेल कन्वेंशन हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस टीमों ने मेहनत कर अभियान को मंजिल तक पहुंचाया है। उन्होंने बच्चों को स्कूल किट सौंपते हुए अभियान में पुलिस का सहयोग करने वाली संस्थाओं की सराहना की और उनके प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। आइजी गढ़वाल अजय रौतेला व डीएम दीपेंद्र चौधरी ने भी अभियान सफल बनाने के लिए पुलिस व सामाजिक संस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, एएसपी आयुष अग्रवाल, सीओ सिटी अभय सिंह, ऑपरेशन मुक्ति टीम के निरीक्षक मनोज मेनवाल, पीसी मठपाल, उपनिरीक्षक नंदकिशोर गवाड़ी, पूनम प्रजापति, भवानी शंकर पंत के विशेष सहयोग की सभी ने सराहना की।