हरिद्वार, जेएनएन। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग होने से एक युवक के पेट में गोली लग गई। जिससे वह लहुलुहान हो गया। युवक भगवानपुर से अपनी बुआ की बेटी की शादी में आया हुआ था। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में दादूपुर गोविंदपुर के प्रधान सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, दुष्यंत पुत्र केहर सिंह निवासी गांव तेज्जुपुर, थाना भगवानपुर अपनी बुआ की बेटी की शादी में सलेमपुर आया हुआ था। यहां समारोह के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे गोली उसके पेट में जा लगी। युवक लहुलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। इससे अफरा-तफरी मच गई। युवक को आनन-फानन में रानीपुर झाल स्थित अस्पताल
सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, गैस प्लांट चौकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी ने पहले सलेमपुर और फिर अस्पताल जाकर घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान कुछ लोगों का कहना था कि युवक के पेट में सरिया लगा है। हालांकि, पुलिस यह मान रही है कि हर्ष फायरिंग की बात छुपाने के लिए यह दावा किया जा रहा है। रानीपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक का उपचार चल रहा है।
ले जाया गया।