रुड़की,। हरिद्वार जिले के रुड़की और भगवानपुर तहसील क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग गांव में तीन और लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, भगवानपुर तहसील क्षेत्र के चुडियाला गांव में कल्लू (32 वर्ष) को कई दिन से बुखार आ रहा था। उसका रुड़की के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुखार से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई है। इसके अलावा रुड़की तहसील क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव निवासी अनीश (18 वर्ष) को पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था।रुड़की के अस्पताल से उसको मेरठ रेफर कर दिया गया था। पांच दिन पहले मेरठ के अस्पताल में उसकी तबीयत खराब होने लगी, तो चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे जौलीग्रंट ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई, उसके पिता बाल्ला अहमद ने बताया कि उसके बेटे को डॉक्टर ने डेंगू बताया था। शुक्रवार को उसको सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
हरिद्वार में संदिग्ध बुखार से तीन की मौत, 52 पहुंचा आंकड़ा