हरिद्वार में प्लास्टिक पर सख्ती, मेला अधिकारी ने की छापेमारी

हरिद्वार| एनजीटी की रोक के बावजूद धड़ल्ले से प्लॉस्टिक केन का कारोबार करने वालों पर कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर कई गोदाम पकड़े। दुकानदारों और गोदाम में केन रखने वाले थोक कारोबारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि 15 दिन बाद हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्लास्टिक केन नजर आई तो मुकदमा दर्ज कराते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।


एनजीटी काफी पहले गंगा किनारे पॉलीथिन और प्लास्टिक केन पर प्रतिबंध लगा चुका है। बार-बार पुलिस व प्रशासन को एनजीटी इस बारे में निर्देश दे रहा है। कई बार फटकार भी लगाई जा चुकी है। बावजूद इसके हरकी पैड़ी क्षेत्र के बाजारों व गंगा घाटों पर प्लास्टिक केन व पॉलीथिन की बिक्री और इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा है। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत बुधवार सुबह अचानक हरकी पैड़ी पहुंच गए।


उन्होंने पालिका बाजार में दूसरी मंजिल पर बने गोदाम पर छापा मारा तो अंदर प्लास्टिक केन का बड़ा स्टॉक देखकर सब हैरान रह गए। उन्होंने इस पर सख्त नाराजगी जताई। गोदाम मालिक व आसपास केन बेचने वाले दुकानदारों को भी 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि क्लीन कुंभ-ग्रीन कुंभ बनाने के लिए पॉलीथिन व प्लास्टिक केन का इस्तेमाल खत्म करना जरूरी है। फिलहाल कारोबारियों और दुकानदारों को नोटिस देकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बावजूद कोई केन बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image