हरिद्वार, । कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल के एक डॉक्टर से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। डॉक्टर के व्हाट्सएप पर किसी ने मैसेज कर दो लाख रुपये की मांग की। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप कुमार परिसर में बने आवास में ही रहते हैं। उनके व्हाट्सएप पर किसी ने मैसेज कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। मैसेज में कहा गया है कि रकम नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।
मैसेज पढ़कर डॉक्टर प्रदीप चिंता में पड़ गए। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधक आदि को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कनखल थाने पहुंचकर एसओ हरिओम राज चौहान को पूरा मामला बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाक्टर प्रदीप ने जान माल का खतरा भी जताया है। इस पर पुलिस ने डॉक्टर को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। एसओ कनखल हरिओम चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रंगदारी मांगने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।