देर रात देवेंद्र फडणवीस से मिले अजीत पवार, जयंत पाटिल बोले- रात में बनी थी सरकार, रात में ही खत्म होगी

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजीत पवार से रविवार को देर रात मुलाकात की। इस खास मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने  राज्य में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। यह मुलाकात रविवार को देर रात में आयोजित की गई।


सीएमओ महाराष्ट्र ने ट्वीट करते हुए बताया,  'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त सहायता और सहायता के लिए कई उपायों पर चर्चा की। इसके आगे ट्वीट में लिखा गया कि राज्य के मुख्य सचिव और वित्त सचिव के साथ इसको लेकर सोमवार को चर्चा होगी।'


बता दें, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 16 नवंबर को अक्टूबर-नवंबर के दौरान बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित किसानों को वित्तीय राहत देने की घोषणा की थी।


भाजपा नेता फडणवीस और एनसीपी के अजीत पवार के बीच यह मुलाकात शनिवार सुबह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हो रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को अजीत पवार पर भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image