बूथ मैनेजमेंट के टिप्स देने रुड़की में जुटेंगे प्रदेश भाजपा के दिग्गज

जागरण संवाददाता, रुड़की: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी समेत प्रांत के बड़े नेता बूथ प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के टिप्स दिए जाएंगे।


भाजपा की ओर से रुड़की नगर निगम के चुनाव को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों को भी रुड़की में भेज दिया गया है। प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रांतीय पदाधिकारी अनिल गोयल, विनय रोहिला के अलावा प्रदेश प्रवक्ता विरेन्द्र बिष्ट रुड़की में डटे हुए हैं। इसके अलावा सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह भी मंगलवार से रुड़की में ही रहे।


चुनाव संयोजक दीपक मित्तल ने बताया कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट रुड़की में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद बूथ प्रभारियों को शाम तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बूथ मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी जाएगी।


------------रुड़की: रुड़की नगर निगम के चुनाव में भाजपा की ओर से समिति का गठन कर दिया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, विनय रोहिला, अनिल गोयल, विरेन्द्र बिष्ट, जयपाल चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल, पूर्व विधायक चंद्रशेखर, सुरेश चंद्र जैन, यशवीर चौधरी के अलावा कुल 163 लोगों को समिति में शामिल किया गया है। गुरुवार को समिति को विभिन्न दायित्व दिए जाएंगे।


Popular posts
हरिद्वार महा कुंभ : जानिए महंत श्री रवीन्द्र पूरी जी के किस अनुरोध को सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वीकार, क्या है आगे की तैयारी
Image
क्या है 500 करोड़ से बनने वाला सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर प्लान, जिसे देखने बदरीनाथ धाम गए थे प्रधानमंत्री मोदी
Image
अधिक मास 2020: अधिकमास में सर्वार्थसिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 योग, खरीददारी के लिए उत्तम
Image
कई किलोमीटर तक बीमार को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया सड़क तक,बाद में वाहन से पहुंचा अस्पताल
Image
LAC पर गतिरोध जारी, लद्दाख की ठंड में चीनी सैनिकों के हालत पस्त, सीना तान खड़े हैं भारतीय जवान
Image