अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को अपने साथ जोड़ने वाली दिल्ली कैपिटल्स की नजरें अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर हैं। भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) के उपकप्तान रहाणे भी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ना चाहते थे। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान ने रहाणे के स्थानांतरण का पत्र हस्ताक्षर करके दिल्ली कैपिटल्स को भेज दिया है। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की राजधानी की फ्रेंचाइजी ने भी उसमें सहमति देकर प्रक्रिया पर मुहर लगाने के लिए आइपीएल गवर्निग काउंसिल और बीसीसीआइ को भेज दिया है। गुरुवार को आइपीएल की ट्रेड विंडो बंद हो जाएगी और इसके बाद फ्रेंचाइजियों के बीच में किसी भी खिलाड़ी का कोई स्थानांतरण नहीं हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स के एक सीनियर अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया कि बीसीसीआइ (BCCI) की अनुमति मिलने के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह सकते हैं। हम इतना जरूर कह सकते हैं कि रहाणे को लेकर दिल्ली और राजस्थान के बीच काफी दिनों से चल रही बातचीत अंतिम चरण में हैं। मालूम हो कि इसी महीने की आठ तारीख को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के आइपीएल के अगले संस्करण में अपनी टीम के साथ जोड़ने की आधिकारिक घोषणा की थी।